हत्या के बाद पथराव व फायरिंग

हाजीपुर : शहर के लोदीपुर मुहल्ले में शुक्रवार को एक 24 वर्षीय टेंपो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण एक कार में टेंपो के सट जाने का विवाद बताया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर थाने पर पहुंच कर हंगामा किया. वहीं घटनास्थल पर आरोपितों द्वारा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 12:32 AM
हाजीपुर : शहर के लोदीपुर मुहल्ले में शुक्रवार को एक 24 वर्षीय टेंपो चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण एक कार में टेंपो के सट जाने का विवाद बताया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर थाने पर पहुंच कर हंगामा किया.
वहीं घटनास्थल पर आरोपितों द्वारा की गयी फायरिंग में गोली लगने से दो युवक घायल हो गये. फायरिंग के दौरान पथराव भी किया गया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. सूत्रों ने बताया कि राकेश कुमार शुक्रवार की सुबह अपना टेंपो को लेकर जा रहा था. इसी क्रम में लोदीपुर के ही एक स्वास्थ्य कर्मचारी नेता की कार में टेंपो सट गया और दोनों के बीच विवाद हो गया.
आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कर दिया. आरोप है कि जब लालगंज से लौट कर टेंपो चालक राकेश कुमार अपने घर जा रहा था कि दोपहर में कर्मचारी नेता के परिजनों ने उसे मालीपुर के पास पकड़ लिया और अपने बथान में ले जाकर तेज हथियार और चाकू से गोद-गोद कर बुरी तरह घायल कर दिया.
बताया गया है कि इसके बाद चालक को अपराधी बता कर हमलावरों ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस ने बेहोश युवक को सदर अस्पताल पहुंचा दिया. तब युवक के परिजनों को घटना की सूचना मिली और आनन-फानन में उसे पीएमसीएच ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही राकेश ने दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने पर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. आरोप है कि इसी बीच आरोपितों ने युवक के परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
गोली लगने से भोला कुमार और पंकज कुमार नामक दो युवक घायल हो गये, जिन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. हत्या, फायरिंग और पथराव के बाद घटना के बाद दो पक्षों में तनाव बना हुआ है. तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version