दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता की हत्या
बिदुपुर : थाना क्षेत्र के रजासन गांव में दहेजलोभियों ने दहेज में महज एक मोटरसाइकिल और सोने की चेन की खातिर एक युवती को गायब कर दिया. इस संबंध में राघोपुर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर गांव के दिनेश राय ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन गांव निवासी भीम राय उर्फ रोशन राय, अर्जुन राय, छोटेलाल […]
बिदुपुर : थाना क्षेत्र के रजासन गांव में दहेजलोभियों ने दहेज में महज एक मोटरसाइकिल और सोने की चेन की खातिर एक युवती को गायब कर दिया. इस संबंध में राघोपुर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर गांव के दिनेश राय ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन गांव निवासी भीम राय उर्फ रोशन राय, अर्जुन राय, छोटेलाल कुमार, सीता देवी समेत सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उनकी पुत्री रूबी देवी की शादी वर्ष 2012 में भीम राय के साथ हुई थी.
शादी में एक लाख 50 हजार नकदी, जेवरात एवं अन्य सामान उपहार स्वरूप दिये गये. शादी के बाद उक्त लोगों ने मोटर साइकिल एवं चेन की मांग की और नहीं देने पर प्रताड़ित किया जाने लगा और गत 13 दिसंबर को दूरभाष पर सूचना दी गयी कि आपकी लड़की भाग गयी है. अपहृत युवती रूबी के पिता दिनेश राय ने पुत्री की हत्या कर शव को लापता कर देने की आशंका व्यक्त करते हुए उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.