गला दबा कर विवाहिता की हत्या
जंदाहा. थाना क्षेत्र के अरनियां गांव में एक विवाहित महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका मिंता देवी के पिता महनार थाने के रूप नारायणपुर गांव निवासी रमेश्वर राय ने उसके पति अरविंद राय, सास मंजू देवी, देवर पिंटू राय, ननद गुड़िया कुमारी, चचेरे ससुर सुरेश राय आदि के […]
जंदाहा. थाना क्षेत्र के अरनियां गांव में एक विवाहित महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका मिंता देवी के पिता महनार थाने के रूप नारायणपुर गांव निवासी रमेश्वर राय ने उसके पति अरविंद राय, सास मंजू देवी, देवर पिंटू राय, ननद गुड़िया कुमारी, चचेरे ससुर सुरेश राय आदि के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित पिंटू राय को गिरफ्तार कर लिया है.