भारी मात्र में अवैध शराब जब्त
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी दो गिरफ्तार बिदुपुर/भगवानपुर. बिदुपुर पुलिस ने अमेर ग्राम में छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध देसी व विदेशी शराब बरामद की. छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. इस मामले में अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार एवं मुनेश्वर प्रसाद मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार […]
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
दो गिरफ्तार
बिदुपुर/भगवानपुर. बिदुपुर पुलिस ने अमेर ग्राम में छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध देसी व विदेशी शराब बरामद की. छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. इस मामले में अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार एवं मुनेश्वर प्रसाद मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाने के अमेर ग्राम स्थित संजय चौधरी के मकान से देसी शराब के 200 एमएल के 150 पाउच, 50 खाली पाउच, एक गैलन में चार लीटर देसी शराब, 180 एमएल की ऑफिसर च्वाइस विदेशी शराब की पांच बोतलें, मैकडोबेल की 180 एमएल की पांच बोतलें बरामद की गयीं. इस संबंध में संजय चौधरी के विरुद्ध बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. भगवानपुर संवाददाता के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव में ताड़ी की दुकान पर अवैध रूप से देसी-विदेशी शराब के पाउच बेचे जाने के आरोप में सहथा निवासी राम लाल पासवान को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस सदंर्भ में थानाध्यक्ष भगवानपुर ने बताया कि ताड़ी की दुकान से 35 देसी पाउच भी बरामद किये गये. इसी थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव निवासी और भगवानपुर के अभियुक्त दशई सहनी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उस पर मारपीट का मामला दर्ज था. दूसरी ओर सराय पुलिस ने भी सैदपुर पटेढ़ा गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से बेची जा रही देसी शराब के 150 पाउच बरामद किये. इस सदंर्भ में बिक्रेता सोहन दास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिक्रेता दुकान छोड़ करभागने में सफल रहा.