दाऊदनगर की टीम ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

वैशाली : ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. झुग्गी-झोंपड़ी में रहनेवाले अपनी प्रतिभाओं की बदौलत देश-दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं. यह बात गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम ने भगवानपुरस्ती में चल रहे स्वतंत्रता सेनानी स्व डाॅ राधारमण स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विजेताओं को ट्राफी देते हुए कहीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 3:45 AM

वैशाली : ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. झुग्गी-झोंपड़ी में रहनेवाले अपनी प्रतिभाओं की बदौलत देश-दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं. यह बात गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम ने भगवानपुरस्ती में चल रहे स्वतंत्रता सेनानी स्व डाॅ राधारमण स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विजेताओं को ट्राफी देते हुए कहीं.

फाइनल मुकाबले का मैच दाऊनगर एवं गेखपुरा के बीच खेला गया. टाॅस जीत कर पहले खेलते हुए दाऊदनगर की टीम ने 20 ओवरों में 157 रन बनाये. गेखपुरा की टीम मात्र 140 रन बना कर ऑल आउट हो गयी और दाऊदनगर की टीम को विजयी घोषित किया गया. मैन ऑॅफ दी मैच रवींद्र कुमार एवं मैन ऑफ सीरिज गेखपुरा टीम के रीतेश कुमार को दिया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने आये अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर प्रफुल्ल कुमार, रवींद्र राय, अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version