सड़क हर समय दे रही खतरे को निमंत्रण

महनार : बाजार से थाना जानेवाली सड़क के किनारे खाकी बाबा के मजार के पास अवस्थित तालाब से सटी सड़क का अधिकतर भाग तालाब में कटने के कारण वर्षों से बड़ी दुर्घटना घटने का न्योता दे रही है. इस बात से स्थानीय लोग चिंतित हों या न हो किंतु जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बीते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 3:47 AM

महनार : बाजार से थाना जानेवाली सड़क के किनारे खाकी बाबा के मजार के पास अवस्थित तालाब से सटी सड़क का अधिकतर भाग तालाब में कटने के कारण वर्षों से बड़ी दुर्घटना घटने का न्योता दे रही है.

इस बात से स्थानीय लोग चिंतित हों या न हो किंतु जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बीते दिन महनार थाने के दौरे के दौरान काफी चिंतित नजर आये. एसपी ने इस संबंध में थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद, डीएसपी महेश प्रसाद यादव से विचार- विमर्श किया. इस क्रम में थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें बताया गया कि इस मार्ग से प्रतिदिन 10 से 15 की संख्या में स्कूली बच्चों की बसों का आना-जाना होता है. इस पर एसपी शीघ्र जिला पदाधिकारी रचना पाटील से विचार-विमर्श कर समाधान निकालने की बात बतायी.
उल्लेखनीय है कि सड़क मरम्मत का कार्य को बाधित करने वालों को यह सोचना पड़ेगा कि दुर्घटना का शिकार उनके बीच का या उनका भी बच्चा या अन्य लोग हो सकते हैं. उक्त कार्य के लिए विभाग द्वारा राशि भी पूर्व से आयी हुई थी. प्रशासनिक एवं राजनीतिक स्तर पर कई बार बैठक कर बनाने का प्रस्ताव लिया गया, किंतु इस समस्या का निदान आज तक नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version