राशन-केरोसिन नहीं देने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
कटहारा : शाहपुर खुर्द जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा दो माह का राशन व केरोसिन की कालाबाजारी किये जाने कारण दर्जनों ग्रामीणों ने दुकान पर पहुंच कर हंगामा किया. उल्लेखनीय है कि शाहपुर खुर्द जनवितरण प्रणाली के दुकानदार भोगराज सहनी द्वारा लगातार दूसरे माह सस्ती दर पर मिलने वाले अनाज एवं केरोसिन से वंचित […]
कटहारा : शाहपुर खुर्द जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा दो माह का राशन व केरोसिन की कालाबाजारी किये जाने कारण दर्जनों ग्रामीणों ने दुकान पर पहुंच कर हंगामा किया. उल्लेखनीय है कि शाहपुर खुर्द जनवितरण प्रणाली के दुकानदार भोगराज सहनी द्वारा लगातार दूसरे माह सस्ती दर पर मिलने वाले अनाज एवं केरोसिन से वंचित किये जाने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की अनेकों महिला व पुरुष लाभार्थियों ने हाथ में कार्ड लेकर दो घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया. मामले की सूचना मिलने पर चेहराकलां प्रखंड कार्यालय के लिपिक सुधीर कुमार ने वंचितों के नाम व राशन कार्ड नंबर की सूची तैयार की.
दुकानदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तथा बकाया अनाज एवं केरोसिन तेल मुहैया कराने का दूरभाष के माध्यम से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा आश्वासन दिये जाने के पश्चात लोग शांत हुए. विरोध प्रदर्शन करनेवालों में आसमा खातून, अनीता देवी, जैनुल निशा, लीलावती देवी, लालपरी देवी, ओसिमा खातून, हीरावन सहनी, शंकर सहनी, लक्ष्मी पासवान, नेवा लाल पासवान, मो इरफान आदि शामिल हैं.