विधायक ने बांटे स्वच्छता मिशन योजना के चेक

जंदाहा : प्रखंड की चांद सराय पंचायत में शिविर का आयोजन कर स्वच्छ भारत मिशन योजना के लाभुकों के बीच प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया गया. पंचायत के मुखिया धाना देवी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा 29 लाभुकों के बीच प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 1:57 AM

जंदाहा : प्रखंड की चांद सराय पंचायत में शिविर का आयोजन कर स्वच्छ भारत मिशन योजना के लाभुकों के बीच प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया गया. पंचायत के मुखिया धाना देवी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा 29 लाभुकों के बीच प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया गया.

अपने संबोधन में विधायक श्री कुशवाहा ने उपस्थित लोगों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए लोगों से अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखने तथा खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग शत-प्रतिशत करने की अपील की. वहीं उन्होंने स्वच्छता प्रकाश डालते हुए इससे मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ की भी चर्चा की.

इस अवसर पर मुखियापति कपिल देव राय, राजद नेता मुकेश चौधरी, चुनचुन यादव, जदयू नेता राम नरेश ठाकुर, उपेंद्र राम आदि गण्यमान्य लोगों के अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. शिविर में 29 लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का चेक एवं नौ लाभुकों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भेजी गयी.

Next Article

Exit mobile version