2015 में अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट रहा महुआ

महुआ नगर : चोरी, छिनतई एवं लूट की घटनाएं पूरे वर्ष महुआ में छायी रहीं और अधिकतर मामलों में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. चालू वर्ष के छह अप्रैल को स्टेट बैंक के फ्रेंचाइजी शाखा संचालक रंधीर कुमार से घुसकी पेठिया के समीप दो लाख आठ हजार छीन लिये. इस घटना के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 1:19 AM

महुआ नगर : चोरी, छिनतई एवं लूट की घटनाएं पूरे वर्ष महुआ में छायी रहीं और अधिकतर मामलों में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. चालू वर्ष के छह अप्रैल को स्टेट बैंक के फ्रेंचाइजी शाखा संचालक रंधीर कुमार से घुसकी पेठिया के समीप दो लाख आठ हजार छीन लिये. इस घटना के एक महीने बाद छह मई को कुशहर चौक स्थित स्वर्ण व्यवसायी विश्वनाथ साह से अपराधियों ने लाखों रुपये के जेवरात छीन लिये.

पुन: एक माह बाद छह जून को उसी जगह पर अपराधियों ने बहन को पहुंचा कर घर लौट रहे डगरू गांव निवासी मो कलाम के पुत्र मो रुस्तम से छह हजार, मोेबाल एवं अन्य सामान छीन लिया. बीते 13 दिसंबर को अपराधियों ने महुआ मुकुंदपुर स्थित पेट्रोल पंप संचालक मो शहनवाज आलम के घर की ग्रिल का ताला काट कर नकदी समेत लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली.

एक दिन बाद यानी 15 दिसंबर को मंगुराही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रवींद्र कुमार राय की मधौल चौक स्थित किराना दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी समेत लगभग 10 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. पुन: 25 दिसंबर को कुशहर चौक स्थित शराब की दुकान में नकदी समेत लाखों रुपये की चोरी की घटना ने क्षेत्र के व्यवसायियों को रतजगा करने को विवश कर दिया.

वर्ष 2015 में महुआ में अपराधियों के हौसले के आगे प्रशासन बेवश दिखा, क्योंकि अंतिम माह में भी अपराधियों ने अब तक 25 लाख से अधिक की चोरी कर ली.

Next Article

Exit mobile version