नये साल से पंचायतों में मिलेगी ब्रॉड बैंड सेवा

हाजीपुर : जिले की विभिन्न पंचायतों में नये साल में ब्रॉड बैंड कनेक्शन चालू कर दिया जायेगा. इसके लिए ऑप्टिकल फाइवर लगाने का काम तेजी से हो रहा है. हर महीने 50 से 100 किलोमीटर तक केबल बिछाये जा रहे हैं. अभी तक 145 ग्राम पंचायतों के केबल लिंक कंपलिट हो चुके हैं. जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 1:21 AM

हाजीपुर : जिले की विभिन्न पंचायतों में नये साल में ब्रॉड बैंड कनेक्शन चालू कर दिया जायेगा. इसके लिए ऑप्टिकल फाइवर लगाने का काम तेजी से हो रहा है. हर महीने 50 से 100 किलोमीटर तक केबल बिछाये जा रहे हैं. अभी तक 145 ग्राम पंचायतों के केबल लिंक कंपलिट हो चुके हैं. जिले के राघोपुर प्रखंड को छोड़ कर बाकी सभी प्रखंडों में इस काम को पूरा किया जायेगा.

दूरसंचार जिला प्रबंधक आलोक कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.श्री कुमार ने बताया कि जिले के तीन प्रखंड देसरी, सहदेई और पटेढ़ी बेलसर में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा हो चुका है. हाजीपुर, राजापाकर, गोरौल और वैशाली प्रखंड में काम अंतिम चरण में है. पंचायत भवनों को ब्रॉड बैंड का नोडल सेंटर बनाया जायेगा.

वहीं इसके इक्यूपमेंट लगाये जायेंगे, जहां से कनेक्शन दिये जायेंगे. यह सुविधा बहाल हो जाने के बाद पंचायतों में भी सारे काम ऑनलाइन होने लगेंगे. टीडीएम ने बताया कि विगत तीन सालों के बाद पहली बार बीएसएनएल कंपनी को ऑपरेशन प्रोफिट हुआ है. यह लाभ छह सौ करोड़ रुपये लगभग का है.

बीएसएनएल की नयी स्कीमों की जानकारी देते हुए टीडीएम ने बताया कि बीएसएनएल एमएनपी ऑफर के तहत मात्र छह रुपये में सौ रुपये का टॉक वैल्यू दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी के न्यू इयर ऑफर में 290 रुपये के टॉप अप में 320 रुपये, 390 में 433 रुपये, 890 में 1000 रुपये, दो हजार रुपये में 23 सौ, तीन हजार में 3450 रुपये तथा पांच हजार में छह हजार रुपये का टॉक वैल्यू दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल
अन्य किसी भी कंपनी की तुलना में ग्राहकों को सबसे सस्ती सेवा उपलब्ध करा रहा है.

Next Article

Exit mobile version