दो इंजीनियरों की हत्या के बाद फाइलों में सुरक्षा का आदेश
खौफ में काम कर रहीं एजेंसियां नक्सल : ग्रस्त इलाके में काम कर रही निर्माण एजेंसियों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश बिहार के पुलिस महानिदेशक ने दिया है. दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद पुलिस को अलर्ट किया गया. गोपालगंज में निर्माण एजेंसियों की सुरक्षा कागज तक सिमट कर रह गयी है. सुरक्षा […]
खौफ में काम कर रहीं एजेंसियां
नक्सल : ग्रस्त इलाके में काम कर रही निर्माण एजेंसियों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश बिहार के पुलिस महानिदेशक ने दिया है. दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद पुलिस को अलर्ट किया गया.
गोपालगंज में निर्माण एजेंसियों की सुरक्षा कागज तक सिमट कर रह गयी है. सुरक्षा नहीं मिलने के कारण यहां निर्माण एजेंसियां खौफ के बीच काम कर रही हैं. पुंज लॉयड निर्माण कंपनी, वशिष्ठा कंस्ट्रक्शन और एसपी शिमला कंपनी गोपालगंज में सेतु और एनएच 28 का काम करा रही हैं.