बिहार : वैशाली इंजीनियर हत्याकांड, 2 गिरफ्तार
पटना / मुजफ्फरपुर : दरभंगा डबल मर्डर के ठीक बाद वैशाली में हुए एक मोबाइल कंपनी के इंजीनियर के हत्या का केस सुलझ गया है. पुलिस का दावा है कि उसने इंजीनियर अंकित कुमार के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. […]
पटना / मुजफ्फरपुर : दरभंगा डबल मर्डर के ठीक बाद वैशाली में हुए एक मोबाइल कंपनी के इंजीनियर के हत्या का केस सुलझ गया है. पुलिस का दावा है कि उसने इंजीनियर अंकित कुमार के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी प्रभात कुमार और रामजी पटेल दोनों अंकित कुमार को पहले से जानते थे.
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के संबंध मृतक से काफी गहरे थे और दोनों इंजीनियर को मजदूर के साथ बालू और निर्माण की सामग्री सप्लाई करते थे.एक आरोपी बेगूसराय का रहने वाला है जबकि दूसरा प्रभात मुजफ्फरपुर के अहियापुर का रहने वाला बताया जा रहे है.बताया जा रहा है कि मृतक मुजफ्फरपुर में आरोपी प्रभात के घर पर लंबे समय से किराएदार था और पैसे के लेन देन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. पुलिस ने इनलोगों से पूछताछ कर यह जानकारी हासिल कर पायी है कि इन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित कुमार की हत्या की और लाश को बंराटी थाना इलाके में फेंक दिया. घटना के बाद अंकित कुमार के किराए के कमरे को आरोपी द्वारा जल्दीबाजी में खाली करने के कारण पुलिस का शक प्रभात कुमार की ओर गया.