अपराधियों की धर-पकड़ तेज करें

बढ़ते अपराध पर अंकुश व पंचायत चुनाव को ले आइजी ने की बैठक बैठक में शामिल हुए सारण, वैशाली व मुजफ्फरपुर के पुलिस अधिकारी हाजीपुर : बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने और आनेवाले पंचायत चुनाव की चुनौतियों के मद्देनजर रविवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के आइजी पारसनाथ ने सारण और वैशाली के पुलिस अधिकारियों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 3:18 AM

बढ़ते अपराध पर अंकुश व पंचायत चुनाव को ले आइजी ने की बैठक

बैठक में शामिल हुए सारण, वैशाली व मुजफ्फरपुर के पुलिस अधिकारी
हाजीपुर : बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने और आनेवाले पंचायत चुनाव की चुनौतियों के मद्देनजर रविवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के आइजी पारसनाथ ने सारण और वैशाली के पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक की. बैठक के दौरान न सिर्फ बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई,
बल्कि आनेवाले पंचायत चुनाव की तैयारियों व चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया. आइजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बेहतर रणनीति के साथ काम करने की सलाह देते हुए अपराधियों की धर-पकड़ तेज करने का भी निर्देश दिया. साथ ही आम लोगों से बेहतर समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था के संधारण का भी निर्देश दिया.
उन्होंने अधिकारियों को अभी से ही स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत चुनाव संपन्न कराने की रणनीति पर जुट जाने को कहा, ताकि बीते विधानसभा चुनाव की तरह ही मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उन्होंने आपराधिक छवि व विभिन्न कांडों में वर्षों से फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी में भी तेजी लाने का निर्देश दिया.
आइजी ने बैठक के दौरान सारण और वैशाली जिले में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं में पुलिस की उपलब्धियों व विभिन्न कांडों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की. इस दौरान उन्होंने कांडों के त्वरित निष्पादन में और ज्यादा तेजी और पारदर्शिता लाने पर बल दिया. बैठक में तिरहुत रेंज के डीआइजी, सारण के डीआइजी अजित कुमार राय, एसपी सत्यवीर सिंह, वैशाली एसपी राकेश कुमार के अलावा अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version