बोलेरो के धक्के से महिला जख्मी, सड़क जाम
देसरी : देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के समीप एनएच 103 पर बोलेरो के धक्के से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों […]
देसरी : देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के समीप एनएच 103 पर बोलेरो के धक्के से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क को जाम रखा.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर भी जलाये. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब गाजीपुर निवासी सहदेव सहनी उर्फ भूल्ला सहनी की पत्नी 45 वर्षीया उर्मिला देवी अपने घर से चूड़ा कुटाने जा रही थी. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे ठोकर मार दी.
इस घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. घटना के बाद भाग रहे बोलेरोचालक को ग्रामीणों ने पीछा कर बखरी गांव के समीप पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची देसरी थाने की पुलिस महिला को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले आयी, जहां से
प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना पर पहुंची जिला पार्षद शांति देवी, पूर्व प्रमुख दिनेश प्रसाद सिंह व स्थानीय मुखिया की पहल पर जाम समाप्त कराया गया.