बिदुपुर : प्रखंड के खिलवत पंचायत के सामुदायिक भवन में लगे ग्राम विकास शिविर में पूरा दिन राशन-केरोसिन का ही मुद्दा छाया रहा. राशन केरोसिन कूपन अब तक नहीं विरतण किये जाने को लेकर सैकड़ों लोगों ने काफी हो हल्ला किया. बाद में घटना के सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने मामला शांत कराया एवं शीघ्र वितरण करने के लिए बचे शेष कूपनों को पंचायत सचिव के माध्यम से 188 परिवारों का राशन केरोसिन कूपन को शिविर के माध्यम से वितरण कराया.
कई लोगों ने आरोप लगाया कि पीला कार्ड होने के बावजूद अनाज नहीं दिया जा रहा है,इस पर शिविर में मौजूद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केदार नाथ द्विवेदी को मामले को निष्पादन करने का आदेश दिया. वहीं शिविर में वासकीत पर्चा, वृद्धा पेंशन, एवं खासकर बैंकों द्वारा खाता खोलने में मनमानी की शिकायत आयी. बीडीओ श्री यादव ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर खाता खोला जा रहा है.
वहीं शिविर के माध्यम से लगभग एक हजार पांच सौ रुपये से अधिक लगान वसूली की गयी एवं 18 आवेदन दाखिल खारिज के प्राप्त किए गये. शिविर की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अनिता देवी ने किया एवं इस मौके पर बीडीओ दुनिया लाल यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजय दास, जीपीएस रमेशक कुमार सहित सभी विभाग के तमाम कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.