20 लाख के कुत्ते बिके

वर्ष 2012 में महज 152 कुत्ते आये थे, वहीं इस साल लगभग सात सौ आये इस साल सबसे महंगा कुत्ता 25 हजार रुपये में बिका संवाददाता, हाजीपुर सदियों से कुत्ता इनसान का सबसे वफादार साथी रहा है. अब इसे कुत्ताें की इनसानों के प्रति वफादारी का इनाम कहिए या फिर कुछ और. इस बार सोनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 10:31 PM

वर्ष 2012 में महज 152 कुत्ते आये थे, वहीं इस साल लगभग सात सौ आये

इस साल सबसे महंगा कुत्ता 25 हजार रुपये में बिका

संवाददाता, हाजीपुर

सदियों से कुत्ता इनसान का सबसे वफादार साथी रहा है. अब इसे कुत्ताें की इनसानों के प्रति वफादारी का इनाम कहिए या फिर कुछ और. इस बार सोनपुर मेले में कुत्ताें की बिक्री ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिये हैं. मेले में कुत्ताें के विभिन्न नस्लों की रिकॉर्ड बिक्री हुई. पिछले साल की तुलना में लगभग 18 गुणा ज्यादा.

पिछले वर्ष जहां चिड़िया घर का कुत्ता बाजार बिल्कुल सुस्त था, वहीं इस बार के मेले में सबसे ज्यादा बूम कुत्ता बाजार में ही रहा. पिछले साल महज एक लाख 3 हजार चार सौ 40 रुपये के कुत्ताें की बिक्री हुई थी. वहीं इस साल 20 लाख 48 हजार सात सौ 50 रुपये के कुत्ते बिके. मजे की बात यह है कि यह आंकड़ा मेले के शुरुआती आठ दिनों का है. मेले अभी लगभग 10 दिन बचे हुए हैं. कुत्ते की बिक्री की यह राशि 26-28 लाख रुपये आंकी जा रही है.

वर्ष 2012 में महज 152 कुत्ते बिकने के लिए आये थे, वहीं इस साल लगभग सात सौ कुत्ते मेले में बिकने के लिए आये. कुत्ते के अधिकतम मूल्य में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस साल सबसे महंगा कुत्ता 25 हजार रुपये में बिका. और सबसे कम दाम का कुत्ता 25 सौ रुपये में बिका. जबकि पिछले साल कुत्ते का अधिकतम तथा न्यूनतम मूल्य क्रमश: 35 सौ तथा सात सौ रुपये था.

Next Article

Exit mobile version