गेट फाउंडेशन ने पीएचसी को परखा

बिदुपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमकि स्वास्थ्य केंद्र परिसर का दिल्ली के बिल मिलिंडा गेट फाउंडेशन की टीम द्वारा गहन रूप से निरीक्षण किया गया.फाउंडेशन के सांची भल्ला एवं सारथा के नेतृत्व में अमानत प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रायोजित कार्यक्रमों का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 12:49 AM

बिदुपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमकि स्वास्थ्य केंद्र परिसर का दिल्ली के बिल मिलिंडा गेट फाउंडेशन की टीम द्वारा गहन रूप से निरीक्षण किया गया.फाउंडेशन के सांची भल्ला एवं सारथा के नेतृत्व में अमानत प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रायोजित कार्यक्रमों का गहन निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों द्वारा लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर कक्ष, प्रसव कक्ष, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रभारी डा. संजय दास, डा. रेखा सिन्हा, डा. प्रभा से गहन रूप से जानकारी ली.

इस अवसर पर केयर के बीएम सुमन कुमारी, बीसीएम चंद्रशेखर, विशन आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर एएनएम की कुल सीट, लाभार्थीयों को कैसे सेवा प्रदान की जाती है मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी लिया. टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी लिया. टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version