11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू व्यवसायी की हत्या

वारदात दूरसंचार केंद्र के निकट सेनेटरी दुकान के समीप फेंका मिला शव घटनास्थल से दो शराब की खाली बोतलें व चार ग्लास पुलिस ने किया जब्त मृतक की हीरो स्पेंलडर बाइक बरामद, पुलिस ने शुरू की हत्याकांड की जांच बिदुपुर : बिदुपुर थाने के बिदुपुर बाजार स्थित स्टेशन मार्ग में दूरसंचार केंद्र के निकट सेनेटरी […]

वारदात

दूरसंचार केंद्र के निकट सेनेटरी दुकान के समीप फेंका मिला शव
घटनास्थल से दो शराब की खाली बोतलें व चार ग्लास पुलिस ने किया जब्त
मृतक की हीरो स्पेंलडर बाइक बरामद, पुलिस ने शुरू की हत्याकांड की जांच
बिदुपुर : बिदुपुर थाने के बिदुपुर बाजार स्थित स्टेशन मार्ग में दूरसंचार केंद्र के निकट सेनेटरी दुकान से एक 42 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में शव पाया गया. शव को देखते ही आस-पड़ोस के ग्रामीण जुट गये और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने से पहले ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लेकर अपने पैतृक आवास रामदौली गांव पहुंचे.
जैसे ही रामदौली में शव पहुंचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया. जो जहां भी सुना, उल्टे पांव दौड़े-दौड़े मृतक के घर पहुंचे. मृतक 42 वर्षीय हिमांशु शेखर सिंह उर्फ कन्हैया सिंह रामदौली गांव के स्व. नरेश सिंह का पुत्र बताया गया है. बताया जाता है कि मृतक हिमांशु शेखर उर्फ कन्हैया सिंह स्थानीय घाट पर ही पेटी कांट्रैक्ट पर बालू का व्यवसाय करता था.
उनके परिजनों के मुताबिक मृतक कन्हैया सिंह को किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल से दो शराब की खाली बोतलें, चार ग्लास एवं मृतक की हीरो स्पेंलडर बाइक बरामद की गयी है. बाद में पुलिस ने रामदौली स्थित उनके पैतृक आवास से शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा.
विदित हो कि 42 वर्ष पूर्व सन् 1973 में मृतक कन्हैया सिंह के पिता की भी मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी. जब मृतक कन्हैया सिंह अपनी मां के गर्भ में था, तब इनकी पिता की मौत हुई थी. मृतक का दाह-संस्कार स्थानीय अमेर घाट पर किया गया. समाचार लिखे जाने तक प्राथिमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें