आवासीय होटलों में सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा
छापेमारी में दो जोड़े सहित कई धराये हाजीपुर के गांधी आश्रम स्थित होटल चंद्रा और मयूर में हुई छापेमारी महुआ के गांधी चौक स्थित होटल विशाल से पकड़े गये दो जोड़े हाजीपुर/महुआ सदर : हाजीपुर शहर में संचालित कुछ आवासीय होटलों में अनैतिक धंधे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को स्टेशन […]
छापेमारी में दो जोड़े सहित कई धराये
हाजीपुर के गांधी आश्रम स्थित होटल चंद्रा और मयूर में हुई छापेमारी
महुआ के गांधी चौक स्थित होटल विशाल से पकड़े गये दो जोड़े
हाजीपुर/महुआ सदर : हाजीपुर शहर में संचालित कुछ आवासीय होटलों में अनैतिक धंधे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को स्टेशन चौक के निकट गांधी आश्रम के कई आवासीय होटलों में छापेमारी की. नगर थानाध्यक्ष शंकर झा ने बताया कि इस दौरान होटल चंद्रा और होटल मयूर के साथ कई होटलों की सघन तलाशी ली गयी.
तलाशी के दौरान आवासीय चंद्रा होटल से आपत्तिजनक स्थिति में दो जोड़ों को पकड़ा गया. दोनों को थाने लाकर पूछताछ और छानबीन की जा रही है. वहीं दूसरी ओर महुआ गांधी चौक स्थित एक आवासीय होटल की आड़ में चल रहे देह-धंधे के कारोबार का परदाफाश कर महुआ थाने की पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक स्थिति में शादी-शुदा जोड़े के साथ मैनेजर और तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी अनंत कुमार राय ने महुआ थाने के प्रांगण में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों से महुआ गांधी चौक स्थित आवासीय विशाल होटल में होटल की आड़ में देह व्यपार कराये जाने की सूचना मुखबिरों द्वारा प्राप्त हो रही थी. सोमवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली कि यहां देह-व्यापार के लिए कुछ जोड़े आये हैं.
उन्होंने आनन-फानन में छापेमारी दल गठित कर दोपहर के एक बजे होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक कमरे में दो शादी-शुदा जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये, जिसमें से भगवानपुर निवासी इंद्रदेव कुमार तथा गोरौल की रहने वाल एक शादी-शुदा युवती को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार कर लिया गया.
होटल व्यापार की आड़ में देह-धंधे का व्यापार चलाने के आरोप में होटल के मैनेजर राकेश कुमार, होटल के कर्मचारी विजेंद्र प्रसाद एवं राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. बताते चलें कि एक माह पूर्व की ही उक्त आवासीय होटल से ही दो प्रेमी युगलों को आपत्तिजनक स्थिति में महुआ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
लेकिन दोनों प्रेमी युगलों द्वारा महुआ थाने पर अपना अपराध स्वीकार कर लिये जाने पर पुलिस ने कागजी खानापूर्ति कर उन्हें थाने से ही रिहा कर दिया था. इसके बावजूद भी यहां आवासीय होटल में देह-व्यापार का धंधा बेरोक-टोक चल रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों को जेल भेजा जायेगा.