डीएम से मिलेगा कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल
पातेपुर में कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना पर रोष प्रकट किया हाजीपुर : पातेपुर बीडीओ द्वारा कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और भाड़े के गुंडों से कर्मचारियों को पिटवाने की शिकायत लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलेगा. बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर महासंघ आंदोलन करेगा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी […]
पातेपुर में कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना पर रोष प्रकट किया
हाजीपुर : पातेपुर बीडीओ द्वारा कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और भाड़े के गुंडों से कर्मचारियों को पिटवाने की शिकायत लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलेगा. बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर महासंघ आंदोलन करेगा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा की स्वागत समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. 6छह फरवरी को होने वाले महासंघ के जिला सम्मेलन की तैयारी पर विचार करने के लिए बैठक बुलायी गयी थी.
बैठक में पातेपुर में कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना पर रोष प्रकट किया गया. बैठक में कहा गया कि पातेपुर बीडीओ पिछले कई दिनों से अपने मुख्यालय से अनुपस्थित हैं, जिससे जनता का काम बाधित हो रहा है. बीडीओ के व्यवहार से सभी वर्गों में गहरी नाराजगी है. बैठक की अध्यक्षता स्वागत अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता ने की.
स्वागत मंत्री दिलीप कुमार साह ने जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी. बैठक में भूमि सुधार कर्मचारी संघ के जिला मंत्री महेंद्र पासवान, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के महेश्वर राय, महेंद्र प्रसाद, चिकित्सा संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार पोद्दार, कोषाध्यक्ष राजेश रंजन, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उज्ज्वल कुमार, राकेश कुमार सिंह, विधान कुमार राय, राजीव रंजन, सतीश कुमार आदि कर्मचारी नेताओं ने अपने विचार प्रकट किये.