पासवान के ग्रीटिंग कार्ड नहीं पहुंचाने पर 3 डाक कर्मी सस्पेंड
वैशाली / पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नव वर्ष के ग्रीटिंग कार्ड्स की डिलीवरी ना करना डाक विभाग के तीन कर्मचारियों पर भारी पड़ गया है. डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने इस आरोप में डाक विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इन कर्मचारियों पर कार्ड्स नहीं […]
वैशाली / पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नव वर्ष के ग्रीटिंग कार्ड्स की डिलीवरी ना करना डाक विभाग के तीन कर्मचारियों पर भारी पड़ गया है. डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने इस आरोप में डाक विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इन कर्मचारियों पर कार्ड्स नहीं पहुंचाने का आरोप लगा है. केंद्रीय मंत्री ने हाजीपुर के साथ बाकी इलाके के महत्वपूर्ण लोगों को कार्ड भेज थे. रामविलास पासवान इसी इलाके से सांस हैं. डाक विभाग के अधीक्षक को शिकायत मिली की पांच सौ के करीब कार्ड्स जिला बार एसोसियेशन के भवन में बिखरे पड़े हैं. जांच के बाद शिकायत सही पाये जाने के बाद यह कार्रवाई की गयी.
कार्ड्स को सही जगह नहीं पहुंचने की शिकायत लोजपा के कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान से की थी. उसके बाद रामविलास पासवान ने यह जानकारी अधिकारियों को दी. जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया उनमें पोस्टमास्टर ललन राम, जनसंपर्क पदाधिकारी राज कुमार श्रीवास्तव और डाकिया देवनारायण महतो शामिल है. कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके रामविलास पासवान इस समय एनडीए सरकार में केंद्रीय खाद्य मंत्री हैं. रामविलास पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के साथ गंठबंधन किया था.