छात्रा को भगाने का आरोपित शिक्षक फरार
बिदुपुर : छात्रा को भगाने का अरोपित शिक्षक के हाजत से फरार होने के बाद उसके भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने जब आरोपित को भगाने में पुलिस के सहयोग का आरोप लगा कर थाना पर हंगामा किया, तब पुलिस ने आरोपित के भाई को पकड़ कर भीड़ को शांत करने का […]
बिदुपुर : छात्रा को भगाने का अरोपित शिक्षक के हाजत से फरार होने के बाद उसके भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने जब आरोपित को भगाने में पुलिस के सहयोग का आरोप लगा कर थाना पर हंगामा किया, तब पुलिस ने आरोपित के भाई को पकड़ कर भीड़ को शांत करने का प्रयास किया.
इसके बावजूद पुलिस को अब तक न तो आरोपित की गिरफ्तारी और न ही लड़की की बरामदगी में सफलता मिली है. सोमवार को पुलिस ने लड़की की बरामदगी के लिये छापेमारी की, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली. बताया गया कि बरांटी ओपी थाने के दयालपुर टांड़ा गांव का एक कोचिंग शिक्षक शिष्या को 15 जनवरी को लेकर फरार हो गया था. छात्रा के पिता शिव पूजन राय ने शिक्षक पर गलत नीयत से बेटी का अपहरण करने का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुजफ्फरपुर से आरोपित जुल्मी पासवान को गिरफ्तार किया, लेकिन शिक्षक थाना के हाजत से फरार हो गया था.