छात्रा को भगाने का आरोपित शिक्षक फरार

बिदुपुर : छात्रा को भगाने का अरोपित शिक्षक के हाजत से फरार होने के बाद उसके भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने जब आरोपित को भगाने में पुलिस के सहयोग का आरोप लगा कर थाना पर हंगामा किया, तब पुलिस ने आरोपित के भाई को पकड़ कर भीड़ को शांत करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:38 AM

बिदुपुर : छात्रा को भगाने का अरोपित शिक्षक के हाजत से फरार होने के बाद उसके भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने जब आरोपित को भगाने में पुलिस के सहयोग का आरोप लगा कर थाना पर हंगामा किया, तब पुलिस ने आरोपित के भाई को पकड़ कर भीड़ को शांत करने का प्रयास किया.

इसके बावजूद पुलिस को अब तक न तो आरोपित की गिरफ्तारी और न ही लड़की की बरामदगी में सफलता मिली है. सोमवार को पुलिस ने लड़की की बरामदगी के लिये छापेमारी की, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली. बताया गया कि बरांटी ओपी थाने के दयालपुर टांड़ा गांव का एक कोचिंग शिक्षक शिष्या को 15 जनवरी को लेकर फरार हो गया था. छात्रा के पिता शिव पूजन राय ने शिक्षक पर गलत नीयत से बेटी का अपहरण करने का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुजफ्फरपुर से आरोपित जुल्मी पासवान को गिरफ्तार किया, लेकिन शिक्षक थाना के हाजत से फरार हो गया था.

बीते दिन थाने पर हुआ था हंगामा : बताया जाता है कि पुलिस हिरासत में गिरफ्तार जुल्मी पासवान ने रविवार की अहले सुबह ही पुलिस को चकमा देकर थाना हाजत परिसर से फरार हो गया. घटना की जानकारी जैसे ही शिक्षक के परिजनों को मिली वह थाना परिसर पहुंच कर घंटों हल्ला-हंगामा एवं पुलिस से हाथापाई की. शिक्षक के परिजन युवक को गिरफ्तार कर लाने के बाद उसकी हत्या कर कहीं फेंक दिये जाने की आशंका व्यक्त कर रहे थे.
खबर पर थाने पहुंचे लड़की पक्ष के लोगों का आरोप था कि अपहरणकर्ता से मिल कर पुलिस ने ही जुल्मी पासवान को जान-बुझकर भगा दिया है. दोनों पक्ष आपस में थाने परिसर में ही मारपीट एवं गाली-गलौज शुरू कर दिया था. जिसके कारण रणक्षेत्र बना थाना परिसर से पुलिस भाग खड़ी हुई थी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपहरणकर्ता के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. चौबीस घंटे के अंदर लड़का-लड़की को बरामद कर लिया जायेगा. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कैंप कर रही है.
अनंत कुमार राय, एसडीपीओ महुआ

Next Article

Exit mobile version