हाजीपुर : बरांटी ओपी क्षेत्र के दयालपुर टांरा पर गांव से हुए एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले के दोषी ट्यूटर को बरांटी पुलिस ने समस्तीपुर जिला के रोसड़ा बाजार स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया और अपहृता को भी बरामद कर लिया. अपहृता की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां दिये अपने बयान में अपहृता अर्चना कुमारी ने कहा कि वह कोचिंग जा रही थी कि उसके ग्रामीण ट्यूटर जुलूम कुमार उर्फ अमित कुमार ने जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर अपहरण कर लिया. न्यायालय ने बयान के बाद अपहृता को उसके माता-पिता को सौंप दिया है.
वहीं अपहर्ता को नयायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया. विदित हो कि गत 15 जनवरी को हुए अपहरण के बाद पुलिस ने 16 जनवरी को अपहर्ता को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया था और उसे न्यायालय में पेश करने के लिए हाजत में रखा था, मगर ट्यूटर शौचालय जाने के बहाने चौकीदार को मारपीट कर थाने से फरार हो गया था. उसके फरार होने के बाद ग्रामीणों ने 17 जनवरी को जम कर उत्पात मचाया था.