24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूंदा-बांदी ने बढ़ायी ठंड

हाजीपुर : अचानक मौसम के करवट लेने से ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है. मंगलवार की सुबह से ही बूंदा-बांदी और शीत लहर के साथ पछुआ सर्द हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शहर के अनेक इलाके में एक बार फिर से अलाव जलने लगे हैं. शीत लहर के कारण स्कूल […]

हाजीपुर : अचानक मौसम के करवट लेने से ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है. मंगलवार की सुबह से ही बूंदा-बांदी और शीत लहर के साथ पछुआ सर्द हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शहर के अनेक इलाके में एक बार फिर से अलाव जलने लगे हैं. शीत लहर के कारण स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की मुसीबतें ज्यादा बढ़ गयी हैं.
एक तो तेज सर्द हवा और ऊपर से रुक-रुक कर बूंदा-बांदी के चलते छोटे-छोटे स्कूली बच्चे मंगलवार को छाता लेकर विद्यालय चले थे. लेकिन देर शाम तक ठंड ने और अधिक असर दिखाना शुरू कर दिया. एक बार फिर लोग घरों में दुबकने को विवश हो रहे हैं. महुआ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बेमौसम बारिश के कारण एक बार फिर से ठंड बढ़ गयी.
साथ ही क्षेत्र के गली-कूचे व रास्तों में कीचड़ उत्पन्न हो गया है. दूसरी ओर ठंड के कारण गरम कपड़ों की बिक्री भी बढ गयी है. अचानक गरम कपड़ों की बिक्री बढने से कपड़ा व्यवसायियों में खुशी है. वहीं किसान भाई भी अपनी फसल को लहलहाते देख काफी खुश दिख रहे हैं. चेहराकलां/महनार रोड संवाददाता के अनुसार अचानक मौसम में बदलाव होते ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं बूंदा-बांदी को लेकर किसानों में खुशी का माहौल है. आसमान में बादल मंडराते देख किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें