दवा व्यवसायी की मौत पर हंगामा

हाजीपुर : हाजीपुर-लालगंज रोड में शहर के हथसारगंज के पास एक तेज रफ्तार से जा रहे डंपर की ठोकर से बाइक सवार दवा व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर डंपर चालक को पकड़ लिया तथा उसकी जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने वाहन में तोड़-फोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 2:37 AM

हाजीपुर : हाजीपुर-लालगंज रोड में शहर के हथसारगंज के पास एक तेज रफ्तार से जा रहे डंपर की ठोकर से बाइक सवार दवा व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर डंपर चालक को पकड़ लिया तथा उसकी जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने वाहन में तोड़-फोड़ कर उसके शीशे आदि क्षतिग्रस्त कर दिये.

वहीं सड़क पर हंगामा करते हुए यातायात जाम कर दिया, जिससे हाजीपुर-लालगंज-वैशाली मार्ग पर तीन घंटों से अधिक समय तक आवागमन ठप रहा. बताया गया है कि हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के इजरा गांव निवासी सुधीर गिरि के पुत्र 35 वर्षीय दवा व्यवसायी धर्मेंद्र गिरि उर्फ मुन्ना कुमार अपनी बाइक से नयागांव स्थित अपनी दवा दुकान जा रहा था.

इसी क्रम में हथसारगंज में एक तेज रफ्तार से जा रहे डंपर ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने से व्यवसायी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद डंपर लेकर उसका चालक भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. इस क्रम में सड़क जाम कर रहे लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ भी कर दी.

बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को लोगों की भीड़ से खींच कर बाहर निकाला और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी. आक्रोशितों के जाम से करीब तीन घंटे तक यातायात ठप रहा. बाद में पुलिस ने लोगों को काफी समझा-बुझा कर जाम का समाप्त कराया और शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Next Article

Exit mobile version