खस्ताहाल हुईंं शहर की सड़कें
कायाकल्प की आस में जर्जर बनी है शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कें हाजीपुर : नगर की खस्ताहाल सड़कें नागरिकों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं. कई महत्वपूर्ण सड़कों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.कई सड़कों का हाल यह है कि बिना बरसात के […]
कायाकल्प की आस में जर्जर बनी है शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कें
हाजीपुर : नगर की खस्ताहाल सड़कें नागरिकों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं. कई महत्वपूर्ण सड़कों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.कई सड़कों का हाल यह है कि बिना बरसात के ही वे पानी में डूबी रहती हैं. इसमें दो राय नहीं कि सड़कों पर काम हुए हैं.
अनेक जर्जर सड़कों का जीर्णोद्वार हुआ. नगर पर्षद द्वारा भी नगर के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़कें बनायी गयी. इसके बावजूद नगर की ऐसी कई सड़कें आज भी अपनी बदहाली पर रो रही हैं. दिन भर व्यस्त रहने वाले इन मार्गों पर आवागमन का भारी दवाब रहता है, लेकिन इन सड़कों की दुर्दशा और राहगीरों की दुश्वारियों पर किसी का ध्यान नहीं. पेश है ऐसी की कुछ बदहाल सड़कों का हाल.
मुश्किल होता है एसडीओ रोड से गुजरना : शहर के एसडीओ रोड की हालत खराब हो चुकी है. इस रोड की दुर्दशा दूर करने के लिए स्थानीय लोग नगर पर्षद से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं. इसी रोड में जिला जज से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के आवास हैं. जीए इंटर विद्यालय के अलावा कई स्कूल इस रोड में स्थित हैं.
इस रोड से गुजरने वाले सिर्फ छात्र-छात्राओं की संख्या हजारों में है. इस रोड में सबसे ज्यादा कठिनाई एसएफसी के माल गोदाम के निकट होती है. यहां सड़क पर हमेशा पानी और कीचड़ जमा रहता है. सड़क पर जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते रहते हैं.
बिन बारिश के डूबा रहता है गांधी आश्रम रोड : बिन बारिश के डूबा रहता है गांधी आश्रम रोड भी काफी महत्वपूर्ण है. एक बड़े रिहाइशी इलाके को जोड़ने वाली इस सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार होता है. एक तो जहां-तहां टूट कर सड़क जर्जर हो चुकी है, दूसरे में उस पर हमेशा नाले का गंदा पानी बहता रहता है. सड़क की नारकीय स्थिति से गांधी आश्रम इलाके के लोग आजिज हो चुके हैं. वर्षों से इस रोड में सड़क और नाला निर्माण की मांग की जाती रही है.
नगर के गांधी आश्रम का ऐतिहासिक महत्व है.
ठोकरें खानी हो, तो पूर्वी अनवरपुर से बागदुल्हन रोड आइए : स्टेशन चौक के शिवाजी द्वार से गांधी आश्रम रोड में चंद कदम बाद दाहिने सीधे जो रोड बागदुल्हन होते नगर पर्षद कार्यालय तक जाता है, शायद कहीं उसकी सतह आबाद दिख जाये. पूर्वी अनवरपुर से बागदुल्हन मोड़ तक इस सड़क पर सिर्फ गड्ढे और ठोकर ही दिखायी पड़ते हैं. यह इलाका शहर की कोचिंग मंडी के रूप में जाना जाता है.
सैकड़ों बच्चियों की साइकिलें इस सड़क पर दिन भर दौड़ती रहती हैं. बारिश के दिनों में इस सड़क से गुजरना भारी कष्टदायक होता है.