11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की मांगों को ले अभाकिम ने जाम की सड़क

बिदुपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में राज्य व्यापी बटाईदार मांग सप्ताह के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग एवं हाजीपुर-जंदाहा एनएच को जाम किया, जिसके कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. अभाकिम के तत्वावधान में गत 18 से 24 जनवरी तक राज्यव्यापी बटाईदार मांग सप्ताह के अंतिम दिन […]

बिदुपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में राज्य व्यापी बटाईदार मांग सप्ताह के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग एवं हाजीपुर-जंदाहा एनएच को जाम किया, जिसके कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. अभाकिम के तत्वावधान में गत 18 से 24 जनवरी तक राज्यव्यापी बटाईदार मांग सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव अरविंद कुमार चौधरी एवं प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका महतो के नेतृत्व में बंद किया.

जिला सचिव श्री चौधरी ने बताया कि बटाईदार किसानों को पंजीकृत कर पहचान पत्र देने एवं किसानों को मिलने वाली सुविधाएं देने, धान उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने, बटाईदारों, छोटे-मझोले सहित सभी किसानों व धान क्रय की गारंटी, सूखा प्रभावित किसानों को फसल क्षति पूर्ति का मुआवजा देने आदि मांगों के समर्थन में सरकार द्वारा अनदेखी किये जाने के विरोध में मुख्य मार्गों को जाम किया गया. प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिदुपुर स्टेशन के समीप हाजीपुर जंदाहा एनएच 103 को जाम किया गया.
श्री यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन कार्यक्रम चलाये जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई सार्थक पहले नहीं की गयी. इसको लेकर सरकार की नीतियों के विरोध में पूरे प्रदेश में चक्का जाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जीवन महतो, लाला सिंह, अरविंद राय, आनंद राम, गुलाब चंद्र सिंह, विकास कुमार, डॉ ज्वाला कुमार, विनोद कुमार, रवि कुमार, राजेंद्र पासवान, रामनाथ सिंह, विनोद महतो, पारसनाथ राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें