तेजस्वी राघोपुर का लाल है: लालू

बिदुपुर : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केवल हमारा बेटा ही नहीं, राघोपुर का लाल है. वे और उनका परिवार वैशाली जिले के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव लगे रहते हैं और इसी कड़ी में 31 जनवरी को राघोपुर के मोहनपुर अस्पताल में कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन के पुल का कार्यारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 4:52 AM

बिदुपुर : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केवल हमारा बेटा ही नहीं, राघोपुर का लाल है. वे और उनका परिवार वैशाली जिले के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव लगे रहते हैं और इसी कड़ी में 31 जनवरी को राघोपुर के मोहनपुर अस्पताल में कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन के पुल का कार्यारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती आदि की उपस्थिति में संपन्न होगा.

उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहीं. श्री यादव राघोपुर की सरायपुर पंचायत के अंतर्गत लिटियाही गांव निवासी लरिहा देवी के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. श्री यादव ने कहा कि इस पुल के बनने के बाद न केवल राघोपुर और वैशाली जिले का कायाकल्प होगा, बल्कि पूरे वैशाली जिले की विकास की गति तेज होगी.

उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का वे आभारी हैं कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को जिता कर उपमुख्यमंत्री बनाया. श्राद्ध कार्यक्रम में विधान पार्षद सुबोध कुमार राय, प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव, होमियोपैथी बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ जितेंद्र कुमार, उपप्रमुख ब्रज किशोर सिंह, फैज अली खान, मो जसीम आदि ने हिस्सा लिया. इसके पूर्व सैदपुर गणेश और पानापुर धरमपुर में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला के साथ लालू प्रसाद का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version