हाजीपुर : विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों के चल-अचल संपत्ति एवं दायित्वों की विवरणी उपलबध नहीं कराने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सात उच्च विद्यालयों के कार्यरत कर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. इसकी सूचना जिले के कोषागार पदाधिकारी, संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को दे दी गयी है ताकि वेतन की निकासी नहीं हो.
विहित प्रपत्र में जमा करना था विवरणी : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों को 15 जनवरी तक चल-अचल संपत्ति एवं दायित्वों की विवरणी संबंधी विहित प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उक्त तिथि तक कर्मियों द्वारा सूचि उपलब्ध नहीं करायी गयी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए वेतन रोक देने की कार्रवाई की .
देना होगा स्पष्टीकरण :
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को 24 घंटे के अंदर चल-अचल संपत्ति एवं दायित्वों की विवरणी विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने और विवरणी उपलब्ध नहीं कराये जाने के संबंध स्पष्टीकरण अयोहस्ताक्षरी कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक वेतन स्थगित रहेगा.
इन कर्मियों का रूका वेतन :
उच्च विद्यालय सेंदुआरी महुआ, उच्च विद्यालय जंदाहा, उच्च विद्यालय हरपुर मिर्जानगर महुआ, वैशाली उच्च विद्यालय महुआ, उच्च विद्यालय चोचहा, पटेढी बेलसर, उच्च विद्यालय बाजितपुर डुमरी, सहदेई बुजुर्ग, उच्च विद्यालय मंसुरपुर वैशाली.
क्या कहते हैं अधिकारी :
विद्यालय में कार्यरत कर्मियों ने अधावधि तक सूचि उपलब्ध नहीं करायी है जो अनुशासन हीनता का परिचायक है. 24 घंटे के अंदर सूचि उपलब्ध कराने एवं इस संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक वेतन को रोक दिया गया है. अन्य स्कूल प्राथमिक एवं मध्य के कर्मी भी सूचि जमा करेंगे .