महोत्सव में मंत्री ने गाये गीत

महनार : महनार महोत्सव 2016 भव्य माहौल में संपन्न हो गया, समापन के अवसर कला संस्कृति विभाग के मंत्री एवं डीएसपी हाजीपुर जमकर नाचे-गाये. महोत्सव के दूसरे दिन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम जब आयोजन स्थल पर बीती संध्या पहुंचे तो लगभग 10 हजार से उपर की जबरदस्त भीड़ ने उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 3:53 AM

महनार : महनार महोत्सव 2016 भव्य माहौल में संपन्न हो गया, समापन के अवसर कला संस्कृति विभाग के मंत्री एवं डीएसपी हाजीपुर जमकर नाचे-गाये. महोत्सव के दूसरे दिन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम जब आयोजन स्थल पर बीती संध्या पहुंचे तो लगभग 10 हजार से उपर की जबरदस्त भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री मंच आगे दर्शक दीर्घा में बैठे थे और कला संस्कृति विभाग के कलाकरों की प्रस्तुति देख वह अपने आपको रोक नहीं पाये.

मंत्रीजी ने स्टेज पर कलाकारों के
बीच पहुंचकर माइक थामते हुए कहा कि महनार और वैशाली की धरती किसी से कुछ लेती नहीं बल्कि देने का काम करती है, चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों न हो. इसी के साथ मंत्री ने ‘ना उम्र की सीमा हो ना उम्र का हो बंधन’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसा बाल’,’दाग कहां से लागल चुनर में’ जैसे गीतों को गाया तो हजारों की भीड़ नाचने पर विवश हो गये. दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी भी महोत्सव के रंग से बच नहीं पाये और हाजीपुर मुख्यालय डीएसपी जीएन गुप्ता अपने ग्रुप के साथ गीत प्रस्तुत किया ‘लागा चुनरी में दाग छुपाऊ कैसे घर जाऊ कैसे’, ‘सावन का महीना पवन करे शोर’ जैसे एकल एवं युगल गीत की प्रस्तुति कर उपस्थित दर्शकों एवं अधिकारियों को खूब झुमाते रहे.
नृत्य-संगीत में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
महनार महोत्सव के दूसरे दिन में पूरी दिन स्कूली छात्र-छात्राओं की कला का जादू कायम रहा. बच्चों ने मेहंदी, फैंसी ड्रेश, पेटिंग, रंगोली, एकल नत्य, समूह नृत्य, गायन, तबला वादन आदि प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने-अपने कला-कौशल के झंडे गाड़े. बच्चों की एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देख बड़े-बड़े कलाकार भी भौचक रह गये. इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version