17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ , पांच गिरफ्तार

हाजीपुर. नगर थाने की पुलिस ने गांधी आश्रम मुहल्ले में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी चोर कुख्यात चंदन गिरोह के सदस्य बताये जाते हैं. पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ये सभी चोर गांधी आश्रम मुहल्ले में वाहन […]

हाजीपुर. नगर थाने की पुलिस ने गांधी आश्रम मुहल्ले में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी चोर कुख्यात चंदन गिरोह के सदस्य बताये जाते हैं. पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ये सभी चोर गांधी आश्रम मुहल्ले में वाहन चोरी के बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. एन वक्त पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली और नगर थानाध्यक्ष केएम गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, सिपाही मनोज कुमार एवं धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई की एवं संभावित स्थान पर छापेमारी कर सभी शातिर चोरों के पास से एक मारुति कार, तीन बाइक, चार मोबाइल भी बरामद किया गया. बरामद एक बाइक पर प्रेस भी लिखा हुआ था. सदर डीएसपी पंकज रावत ने टाउन थाने पर प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शहर में हाल के दिनों में वाहन चोरी की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी. चोरी की इन घटना से पुलिस भी परेशान थी. नगर पुलिस ने ऐसी घटनाओं को चुनौती के रूप में लिया था. उन्होंने कहा कि नगर पुलिस की तत्परता के कारण इतने बड़े चोर गिरोह का परदाफाश किया गया. डीएसपी ने कहा कि फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में कुछ बड़े खुलासे भी होंगे. गिरफ्तार अपराधियों का पुलिस आपराधिक इतिहास जानने की कोशिश कर रही है. नगर थानाध्यक्ष केएम गुप्ता ने बाद में कहा कि गिरफ्तार चोरों में महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाडा गांव का मंटू सिंह, वीरपुर सिंघाडा के सीत सिंह, इसी गांव के प्रकाश कुमार, महुआ थाना के ही भदवास गांव का गुडडू कुमार तथा भागलपुर जिला के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर निवासी आनंद कुमार शामिल हैं. सभी चोर महुआ थाना क्षेत्र के कुख्यात वाहन चोर गिरोह चंदन गिरोह का सदस्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें