जवान ने आइजी से लगायी न्याय की गुहार

हाजीपुर : सीआरपीएफ जवान रंजीत प्रसाद सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक को आवेदन देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है. बिदुपुर थाने के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र रंजीत ने इस कांड के आइओ पर अभियुक्तों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. केरिपु बल में 122 नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:35 AM

हाजीपुर : सीआरपीएफ जवान रंजीत प्रसाद सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक को आवेदन देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है. बिदुपुर थाने के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र रंजीत ने इस कांड के आइओ पर अभियुक्तों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. केरिपु बल में 122 नंबर बटालियन के जवान रंजीत प्रसाद सिंह का कहना है कि सात दिसंबर, 2014 को हुई घटना,

जिसमें मेरे दरवाजे पर चढ़ कर गोलीबारी एवं हमले में मैं और मेरी पत्नी के अलावा चार भाई भी जख्मी हुए थे. घायलों में सुजीत कुमार, जो असम रायफल्स का जवान था, उसकी मौत अगले दिन पीएमसीएच में हो गयी. इस घटना को लेकर घायल मंजीत कुमार द्वारा बिदुपुर थाने में दिये आवेदन पर राजेंद्र सिंह एवं उनके बेटों समेत लगभग एक दर्जन लोगों को जामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

आवेदक का कहना है कि केस के अनुसंधानक दीपक कुमार दीप ने पर्यवेक्षणकर्ता एसडीपीओ को मेल में लेकर चार अभियुक्तों को नाजायज लाभ पहुंचाया गया. इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version