चैती की मौत के दोषियों को सजा देने की मांग को ले अभाकिम का प्रदर्शन
हाजीपुर : लालगंज प्रखंड के समसपुरा गांव में भूख से हुई चैती देवी की मौत के दोषियों को सजा देने समेत अन्य मांगों को लेकर अभाकिम की जिला इकाई ने जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया और मांगपत्र सौंपा. जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने, घोषित डीजल अनुदान […]
हाजीपुर : लालगंज प्रखंड के समसपुरा गांव में भूख से हुई चैती देवी की मौत के दोषियों को सजा देने समेत अन्य मांगों को लेकर अभाकिम की जिला इकाई ने जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया और मांगपत्र सौंपा. जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने, घोषित डीजल अनुदान की राशि बैंक खाते में भेजने, किसानों के धान खरीद की गारंटी करने, बटाईदार किसानों को पंजीकृत करने, निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली की सुविधा देने, बिजली बिल में सुधार करने की मांगें शामिल हैं.
धरना, प्रदर्शन और सभा में नेताओं ने कहा कि जीडीपी में कृषि की हिस्सेदारी लगातार घट रही है. बजट में कृषि का हिस्सा, कृषि क्षेत्र में सरकारी निवेश और अनुदान बढ़ाने की आवश्यकता जतायी. केंद्र सरकार बजट में कृषि की हिस्सेदारी घटाने की तैयारी कर रही है और राज्य सरकार भी उसी के नक्शे कदम पर चल रही है.
इसके पहले किसानों ने अक्षयवट राय स्टेडियम से जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष प्रदीप राय, सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सुमन कुमार, दीनबंधु प्रसाद आदि ने किया.