शांति एशियाटिक स्कूल के नये भवन का हुआ उद्घाटन
हाजीपुर : शहर के सिपेट इंडस्ट्रीयल एरिया रोड स्थित शांति एशियाटिक स्कूल का उद्घाटन विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता भूषण झा ने संयुक्त रूप से किया. स्कूल के प्रोमोटर शंभु कुमार ने अध्यक्षता की. मौके पर शांति जूनियर्स एसडीओ रोड तथा शांति जूनियर्स राजपूत नगर का वार्षिकोत्सव मनाया गया. एसडीओ रोड शांति […]
हाजीपुर : शहर के सिपेट इंडस्ट्रीयल एरिया रोड स्थित शांति एशियाटिक स्कूल का उद्घाटन विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता भूषण झा ने संयुक्त रूप से किया. स्कूल के प्रोमोटर शंभु कुमार ने अध्यक्षता की. मौके पर शांति जूनियर्स एसडीओ रोड तथा शांति जूनियर्स राजपूत नगर का वार्षिकोत्सव मनाया गया. एसडीओ रोड शांति जूनियर्स ने भारत की विविधता व अखंडता को नृत्य के रूप में दरसाया,
जिसमें इब्राहिम, राजवीर, वेदांत, देव, अदीबा, शौर्य, आराध्या, दिव्यांशु, दक्ष, तान्या, स्वर्न, दिवांसी, हर्ष, निशु, रितिक, ताहिरा, अतिक्ष, अनिक्षा, पर्थ, प्रतीक, कनक, रोली, अनन्या, ओम प्रकाश, आदर्श तथा अथर्व ने भाग लिया. आकर्षण का केंद्र नंगा-पुंगा दोस्त नृत्य था. जिसमें आदित्य, प्राची, आद्या, प्रत्युर्ष, पर्थ अंशिका, खुशी, अंश सक्षम तथा सारिका ने भाग लिया. यह नृत्य राजपूत नगर शांति जूनियर्स के सौजन्य से पेश किया गया था. स्कूल के प्रोमोटर ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें निखारने की. पढ़ाई- लिखाई के साथ-साथ अतिरिक्त प्रतिभा का होना आज के दौर में अति आवश्यक है.