शादी समारोह से खींच कर लड़की से दुष्कर्म का प्रयास
लालगंज : करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. मामला बुधवार की रात का है जब एक शादी समारोह में शामिल होने आई युवती को वहां से ले जाकर एक झोपड़ी में दुष्कर्म का प्रयास किया गया. घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस […]
लालगंज : करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. मामला बुधवार की रात का है जब एक शादी समारोह में शामिल होने आई युवती को वहां से ले जाकर एक झोपड़ी में दुष्कर्म का प्रयास किया गया. घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने के लिए पास-पड़ोस के घरों से महिलाओं को बुलाने गयी लड़की के साथ घटना हुई. बताया गया है कि पड़ोस की ही रहनेवाली लड़की जब महिलाओं को बुलाने के लिए जा रही थी कि पंकज साह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर उसे पकड़ लिया और बगल के ही एक खाली पड़ी झोंपड़ी में जबरन उठा कर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
झोपड़ी में ले जाने के बाद लड़की के साथ बलात्कार करने का प्रयास होने लगा. खुद को घिरा पाकर लड़की ने चिल्लान शुरू किया उसके बाद ग्रामीणों के जमा होते ही सभी आरोपी युवक भाग निकले. बाद में ग्रामीणों ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक सिरसा विरन गांव निवासी कांता सिंह का पुत्र राकेश सिंह बताया गया है. बाद में घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने करताहां थानाध्यक्ष राज कुमार पासवान को दी. पुलिस के अनुसार घटना को लेकर पीड़ित लड़की के बयान पर पकड़े गये युवक राकेश सिंह सहित घटारो ग्राम निवासी विवेक साह एवं पंकज साह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये आरोपित राकेश सिंह को जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य दो आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.