जिला पर्षद व प्रखंड प्रमुख के पदों की आरक्षण स्थिति
हाजीपुर : लोगों के लंबे समय से इंतजार के बाद राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज प्रतिनिधियों की सभी पदों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी है. पंचायती राज के अधीन चुनाव होने वाले विभिन्न पदों के दावेदारों में अनेक प्रकार का कयास लगाने की दौर भी शुरू हो गया है. आरक्षण बदल जाने […]
हाजीपुर : लोगों के लंबे समय से इंतजार के बाद राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज प्रतिनिधियों की सभी पदों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी है. पंचायती राज के अधीन चुनाव होने वाले विभिन्न पदों के दावेदारों में अनेक प्रकार का कयास लगाने की दौर भी शुरू हो गया है. आरक्षण बदल जाने से वर्तमान पार्षद तथा अन्य दावेदारों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
जिला पर्षद क्षेत्रों की आरक्षण स्थिति :
प्रखंड-क्षेत्र संख्या- आरक्षण का प्रकार
वैशाली-1. अनारक्षित-महिला
2. अनारक्षित- महिला
पटेढ़ी बेलसर-3.अनुसूचित जाति-महिला
लालगंज-4.अनुसूचित जाति-अन्य
5. अनारक्षित- महिला
6. अनारक्षित- महिला
गोरौल-7. अति पिछड़ा-महिला
8. अति पिछड़ा- अन्य
चेहराकलां- 9. अनारक्षित-अन्य
10. अनारक्षित-महिला
पातेपुर-11. अनारक्षित- महिला
12. अनारक्षित- अन्य
13. अनारक्षित- महिला
14. अनुसूचित जाति-अन्य
15. अनुसूचित जाति- महिला
महुआ-16. अनारक्षित-अन्य
17. अनुसूचित जाति-महिला
18. अति पिछड़ा- महिला
भगवानपुर-19.अनारक्षित- महिला
20. अनारक्षित-अन्य
21. अनारक्षित- अन्य
हाजीपुर-22. अनारक्षित-अन्य
23. अनारक्षित- महिला
24. अनुसूचित जाति- अन्य
25. अति पिछड़ा- अन्य
राजापाकर-26.अनारक्षित- महिला
27. अति पिछड़ा- अन्य
जंदाहा-28. अति पिछड़ा-अन्य
29. अनुसूचित जाति- महिला
30. अनारक्षित- महिला
बिदुपुर-31. अनारक्षित-महिला
32. अति पिछड़ा-महिला
33. अति पिछड़ा महिला
देसरी-34. अनुसूचित जाति-अन्य
सहदेई बुजुर्ग- 35. अनारक्षित-अन्य
36. अनारक्षित- अन्य
महनार-37. अनुसूचित- अन्य
38. अनारक्षित- अन्य
राघोपुर-39. अनारक्षित-अन्य
40. अनारक्षित- अन्य
41. अनारक्षित- अन्य
प्रखंडों में प्रमुख के पदों की आरक्षण स्थति :
वैशाली-अनारक्षित-अन्य.
पटेढ़ी बेलसर-अनारक्षित-अन्य.
लालगंज-अनारक्षित-महिला.
गोरौल-अनारक्षित-अन्य.
चेहराकलां-अनारक्षित-महिला.
पातेपुर-अनारक्षित-महिला.
महुआ-अनुसूचित जाति-महिला.
भगवानपुर-अनुसूचित जाति-अन्य.
हाजीपुर-अतिपिछड़ा-महिला.
राजापाकर-अनारक्षित-अन्य.
जंदाहा-अति पिछड़ा-अन्य.
बिदुपुर-अनुसूचित जाति-अन्य.
देसरी-अनारक्षित-महिला.
सहदेई बुजुर्ग-अनारक्षित-महिला.
महनार-अनारक्षित-महिला.
राघोपुर-अति पिछड़ा-अन्य.