पक्की छतवाले लोगों को मिलेगी अनुदानित सोलर लाइट
लाभार्थियों का चुनाव पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]
लाभार्थियों का चुनाव पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा
हाजीपुर : यदि आप अपनी छत वाले पक्के मकान को सौर ऊर्जा से रोशन करना चाहते हैं, तो समाहरणालय में आकर आवेदन करें. जिलाधिकारी रचना पाटिल ने जानकारी दी कि निदेशक, ब्रेडा, पटना के पत्र के आलोक में 1 केडब्यूपी क्षमता वाले सोलर पावर लगाने के लिए इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
ऐसे ही लाभार्थी इस योजना के पात्र होंगे, जिनके पास अपनी छत सहित पक्का मकान हो और कम-से-कम 10 स्क्वायर मीटर छांव रहित छत हो. सोलर पावर प्लांट के लिए लाभार्थी को अंशदान के रूप में कुल लागत मूल्य की 20 प्रतिशत राशि निदेशक, ब्रेडा, पटना के नाम से बैंक ड्राफ्ट के जरिये जमा करनी होगी. लाभार्थी अपने आवेदन के साथ बिजली बिल या आवासीय प्रमाण पत्र को संलग्न करते हुए समाहरणालय के कार्यालय अधीक्षक के यहां जमा कर सकेंगे.
योजना के लाभार्थी को इस बात का शपथ पत्र देना होगा कि वह सोलर पावर प्लांट को न तो किसी दूसरे को बेचेगा और न ही अपने घर के अलावा अन्य कार्यों में इसका प्रयोग करेंगे. आवेदन पत्र जिला विकास शाखा या संबंधित ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं. लाभार्थियों का चुनाव पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा.