भूमि विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, आरोपित धराया
महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के करिहों गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष ने जम कर गोलीबारी की, लेकिन इस घटना में कोइ घायल नहीं हुआ. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर तनाव देखते हुए राजापाकर थाने को सौंप दिया. […]
महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के करिहों गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष ने जम कर गोलीबारी की, लेकिन इस घटना में कोइ घायल नहीं हुआ. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर तनाव देखते हुए राजापाकर थाने को सौंप दिया. करिहों निवासी कमल किशोर कुंवर एवं कारू बाबू उर्फ विष्णु के बीच कुछ दिनों से भूमि विवाद चल रहा था, जिसकी नापी आज हो रही थी. इसी वक्त किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. तभी कमल किशोर के पुत्र संजीव कुमार ने गोली चलानी शुरू कर दी.