रिटायर्ड शिक्षिका से पांच लाख रुपये लूटे
हाजीपुर : अपराधियों ने शुक्रवार को एक रिटायर्ड शिक्षिका से पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना को नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया तथा रुपये लूट कर फरार हो गये. जंदाहा थाने के रसलपुर गांव निवासी स्व चंदेश्वर सिंह की 62 वर्षीया पत्नी निर्मला सिंह लूट […]
हाजीपुर : अपराधियों ने शुक्रवार को एक रिटायर्ड शिक्षिका से पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना को नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया तथा रुपये लूट कर फरार हो गये. जंदाहा थाने के रसलपुर गांव निवासी स्व चंदेश्वर सिंह की 62 वर्षीया पत्नी निर्मला सिंह लूट का शिकार हुई हैं. वह सुभाष चौक स्थित स्टेट बैंक शाखा में रुपया जमा कराने गयी थी. स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन की. पुलिस ने महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.