देसरी में 11 वर्षीय छात्र का अपहरण
दुस्साहस. देसरी थाने के सुलतानपुर मध्य विद्यालय का है छात्र अपराधियों ने शनिवार को स्कूल जा रहे एक छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुलतानपुर का छात्र है. छात्र के अपहरण मामले में उसकी मां मंजु देवी ने देसरी थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन कर रही है. […]
दुस्साहस. देसरी थाने के सुलतानपुर मध्य विद्यालय का है छात्र
अपराधियों ने शनिवार को स्कूल जा रहे एक छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुलतानपुर का छात्र है. छात्र के अपहरण मामले में उसकी मां मंजु देवी ने देसरी थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
देसरी : थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव से स्कूल जा रहे एक 11 वर्षीय छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. सूत्रों के अनुसार अपहृत स्कूली छात्र अनीश कुमार गांव के ही राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुलतानपुर का छात्र है.
वह सुलतानपुर के ही बैद्यनाथ प्रसाद सिंह का पुत्र बताया गया है जिसका विद्यालय जाने के क्रम में अपहरण कर लिया गया. छात्र के अपहरण मामले में उसकी मां मंजु देवी ने देसरी थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वह शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे घर से पढ़ने के लिए विद्यालय जाने के हेतु निकला था और शाम तक घर नहीं लौटा.
इसके बाद आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. अपने गायब पुत्र के नहीं मिलने से पीड़ित मंजु देवी ने कहा है कि उन्हें आशंका है कि अज्ञात अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया है. महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया है. अभी तक अपहृत स्कूली छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है.