जीआरपी प्रभारी डीआरएम से भिड़े

हाजीपुर : रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीबोगजीब स्थिति पैदा हो गयी, जब टिकट मांगने पर सोनपुर जीआरपी प्रभारी भड़क गये और टिकट मांग रहे डीआरएम से उलझ पड़े. रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच कर रहे सोनपुर डीआरएम मनोज कुमार ने पवन एक्सप्रेस के हाजीपुर स्टेशन पर पहुंचने पर उसमें टिकट चेकिंग शुरू कर दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 1:20 AM
हाजीपुर : रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीबोगजीब स्थिति पैदा हो गयी, जब टिकट मांगने पर सोनपुर जीआरपी प्रभारी भड़क गये और टिकट मांग रहे डीआरएम से उलझ पड़े. रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच कर रहे सोनपुर डीआरएम मनोज कुमार ने पवन एक्सप्रेस के हाजीपुर स्टेशन पर पहुंचने पर उसमें टिकट चेकिंग शुरू कर दी. ट्रेन में यात्रा कर रहे सोनपुर जीआरपी के प्रभारी हृदय नारायण और सिपाही जुम्मन अंसारी से डीआरएम ने टिकट की मांग की. टिकट मांगे जाने पर दोनों ने बताया कि वे लोग मुजफ्फरपुर में आयोजित विभागीय बैठक से लौट रहे हैं.
तब डीआरएम ने उनसे विभागीय पास या कमान दिखाने को कहा. यात्रा टिकट, कमान एवं पास तीनों में से कोई नहीं दिखाये जाने पर डीआरएम ने दोनों को आठ सौ रुपये जुर्माना देने का आदेश दिया. जुर्माना की बात सुन दोनों भड़क गये और डीआरएम से भिड़ गये.
पहुंचे कई जीआरपी के पदाधिकारी : बैठक से लौट रहे जीआरपी के कई पदाधिकारी हंगामा देख स्थल पर पहुंच गये और जीआरपी के पक्ष में हो हंगामा करने लगे तथा डीआरएम के साथ मारपीट पर उतारु हो गये. मौके की नजाकत देख स्टेशन अधीक्षक ने डीआरएम को कैंटिन के रास्ते वहां से सुरक्षित बाहर किया.
पहुंचे वरीय पदाधिकारी : घटना की सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट एवं रेल एसपी तत्काल स्टेशन पहुंच मामले की छानबीन की. रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट ने अपनी सुरक्षा में डीआरएम को सोनपुर पहुंचाया.
पास नहीं बनाने का आरोप : जीआरपी का कहना है कि कई बार पास बनाने के लिये रेलवे प्रशासन को आवेदन दिया गया, लेकिन पास नहीं बन सका है. इसलिए बिना पास की ही ड्युटी करते हैं.
पवन एक्सप्रेस के कैंटिन को पांच हजार जुर्माना : जांच के दौरान पवन एक्सप्रेस की कैंटिन में गंदगी देख भड़के डीआरएम ने कैंटिन संचालक को पांच हजार रुपये जुर्माना किया और आगे से पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी.

Next Article

Exit mobile version