रेल बजट में बिहार की उपेक्षा : डाॅ रघुवंश

हाजीपुर : रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा संसद में पेश रेल बजट निराशाजनक और बिहार के प्रति बेरुखी को दरसाता है. यह आरोप राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह एवं प्रदेश सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा ने अलग-अलग जारी बयान में लगाया. उन्होंने कहा कि हाजीपुर-रामदयालु नगर और हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 12:14 AM

हाजीपुर : रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा संसद में पेश रेल बजट निराशाजनक और बिहार के प्रति बेरुखी को दरसाता है. यह आरोप राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह एवं प्रदेश सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा ने अलग-अलग जारी बयान में लगाया. उन्होंने कहा कि हाजीपुर-रामदयालु नगर और हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के दोहरीकरण के लिए क्रमश: 160 और 70 करोड़ एवं हाजीपुर-सुगौली रेलखंड के निर्माण के लिए केवल 100 करोड़ का आवंटन किया गया है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. इस बजट से रेल के निजीकरण की रफ्तार तेज होगी.

देश में जब हजारों लोग एक अदद बर्थ के लिए महीनों प्रतीक्षारत रहते हैं, तब बुलेट ट्रेन की बात करना उनके जले पर नमक छिड़कने के समान है. बिहार के लिए विशेष ट्रेन की घोषण नहीं करना भी इसकी उपेक्षा है. यह बजट
लोगों को सपना दिखाने जैसा है.
नेताओं ने कहा कि हाजीपुर-महुआ-पातेपुर-समस्तीपुर मार्ग, जिसका सर्वेक्षण विभाग काफी पूर्व करा चुका है, के बारे में बजट में एक शब्द भी नहीं कहा गया है और न ही रेलसेवा के विस्तार
की कोई चर्चा की गयी है. कई राज्यों से अधिक राजस्व देने के बाद
भी रेल सेवा के मामले में बिहार काफी पिछड़ा हुआ है और इस संबंध में बजट में कोई प्रस्ताव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version