महुआ-जंदाहा सड़क मार्ग बना यात्रियों के लिए मौत का कुआं
महुआ नगर : महुआ-जंदाहा सड़क मार्ग बना यात्रियों के लिए मौत का कुंआ. कुशहर चौक से जंदाहा जानेवाली सड़क बद से बदतर होती जा रही है. सड़क की बदहाली का आलम यह है कि एक भी दिन बगैर खतरे की नहीं गुजरती. आये दिनों होनीवाली दुर्घटना से जहां एक ओर यात्री एवं वाहनचालक परेशान है, […]
महुआ नगर : महुआ-जंदाहा सड़क मार्ग बना यात्रियों के लिए मौत का कुंआ. कुशहर चौक से जंदाहा जानेवाली सड़क बद से बदतर होती जा रही है. सड़क की बदहाली का आलम यह है कि एक भी दिन बगैर खतरे की नहीं गुजरती. आये दिनों होनीवाली दुर्घटना से जहां एक ओर यात्री एवं वाहनचालक परेशान है, वहीं स्थानीय लोग भी खासा परेशान है.
मालूम हो कि कुशहर चौक से जंदाहा 14 किलोमीटर की दूरी तय करने में जहां यात्रियों को दो घंटे का समय लगता है, वहीं यात्रा के दौरान यात्रियों की जान हथेली पर रहती है.
जंदाहा प्रखंड को अनुमंडल मुख्यालय से जोड़नेवाली इस मुख्य सड़क में दर्जनों सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूल संचालित जहां प्रतिदिन छोटे-छोटे बच्चों को निजी स्कूल वाहनों द्वारा इसी जर्जर सड़क से आना-जाना होता, तब बच्चों के अभिभावकों की सांसें थमी रहती हैं. इस 14 किलोमीटर दूरी के बीच कहीं भी दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही स्कूली बच्चों के अभिभावक परेशान हो उठते हैं.
सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गद्दे हर वक्त खतरे को आमंत्रण देता है. स्थानीय ग्रामीण रमेश चौरसिया, दिनेश चौरसिया, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, रंजन ठाकुर, मनोज पंडित सहित दर्जनों लोगों जिला पदाधिकारी, वैशाली एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से अविलंब उक्त सड़क की स्थिति की जांच करा कर मरम्मत कराये जाने की मांग की है.