अभाविप कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च

महुआ : जेएनयू विवाद अब बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसकी लपट महुआ अनुमंडल बाजार तक भी पहुंच चुकी है. रविवार को दोपहर जेएनयू प्रकरण में देश द्रोह के आरोपित छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया के पक्ष में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विवादस्पद बयान देने से आक्रोशित अखिल भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 7:47 AM
महुआ : जेएनयू विवाद अब बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसकी लपट महुआ अनुमंडल बाजार तक भी पहुंच चुकी है.
रविवार को दोपहर जेएनयू प्रकरण में देश द्रोह के आरोपित छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया के पक्ष में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विवादस्पद बयान देने से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रोशन आनंद एवं विक्की कानू के नेतृत्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अर्थी जुलुस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए स्थानीय गांधी स्मारक चौक पर उनका पुतला दहन किया.
इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए श्री गांधी के खिलाफ देश द्रोह का मुकादमा दायर करने की मांग की. कार्यकर्ताओं का जुलूस बाजार के गोला रोड, पातेपुर-मुजफ्फरपुर रोड, जवाहर चौक, थाना चौक होते हुए महुआ बाजार की हृदय स्थली गांधी स्मारक चौक पहुंचा. छात्र संघ के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए श्री गांधी का पुतला दहन किया. पुतला दहन करने वालों में अभाविप के सचिव संजीव पासवान, राजीव, राकेश, संतोष, राहुल, रोहित, सोनू आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version