शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस के लिए मंत्री ने दिया न्योता
हाजीपुर : राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने जिलावासियों को अमर शहीद जुब्बा सहनी के 72 वें शहादत दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया. कार्यक्रम 11 मार्च को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहादत दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री लालू […]
हाजीपुर : राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने जिलावासियों को अमर शहीद जुब्बा सहनी के 72 वें शहादत दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया. कार्यक्रम 11 मार्च को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहादत दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विशिष्ट अतिथि होंगे.
कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नगर के रामाशीष चौक पर कार्यकर्ताओं ने श्री सहनी का स्वागत किया. इस अवसर पर राजद नेता अरविंद कुमार सहनी, युवा राजद अध्यक्ष संजय पटेल, डाॅ मुकेश रोशन, संतोष कुमार चौधरी, जदयू नेता विजय कुमार सहनी, विमल सहनी, राम बाबू सहनी, गरीबन सहनी, गणेश सहनी, विशुन राय, रामनाथ राय, मुखिया शंभु राय, नइम सिद्दीकी, अख्तर हुसैन समेत महागंठबंधन के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.