शादी का झांसा दे दो साल तक यौनशोषण करने का आरोप

हाजीपुर/चेहराकला : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का दो साल तक यौण शोषण किया और जब समाज ने धर-पकड़ की, तब सपरिवार गांव छोड़ कर भाग गया. गोरौल थाना क्षेत्र के कटहरा ओपी अंतर्गत चपैठ गांव निवासी एक इंटर की छात्रा ने पुलिस को दिये बयान में आरोप लगाया है कि उसके गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 12:52 AM

हाजीपुर/चेहराकला : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का दो साल तक यौण शोषण किया और जब समाज ने धर-पकड़ की, तब सपरिवार गांव छोड़ कर भाग गया. गोरौल थाना क्षेत्र के कटहरा ओपी अंतर्गत चपैठ गांव निवासी एक इंटर की छात्रा ने पुलिस को दिये बयान में आरोप लगाया है कि उसके गांव के लाल मोहम्मद शाह का पुत्र मो शमशेर आलम पिछले दो वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका यौनशोषण कर रहा था

और जब परिजनों को इस बात की जानकारी मिली, तब उनलोगों ने पंचायत बैठा कर मामले का निबटरा किया. गत नौ एवं 11 जनवरी को हुए पंचायती में तय हुआ था कि शमशेर उसके साथ शादी करेगा. शादी की तिथि एक फरवरी निर्धारित की गयी थी. लड़कीवालों ने शादी की तैयारी प्रारंभ कर दी थी, लेकिन शमशेर अपने परिवार के साथ एक फरवरी के पहले ही गांव छोड़ कर फरार हो गया. बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की.

Next Article

Exit mobile version