लेखा सहायकों से काम नहीं लेने का आरोप

हाजीपुर : जिला सतर्कता निगरानी एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को दिये एक पत्र में इंदिरा आवास योजना केतहत बहाल लेखा सहायकों से काम नहीं लिये जाने का आरोपलगाते हुए उनसे काम लेने की मांग की है. अपने पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि लेखा सहायक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 3:58 AM

हाजीपुर : जिला सतर्कता निगरानी एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को दिये एक पत्र में इंदिरा आवास योजना केतहत बहाल लेखा सहायकों से काम नहीं लिये जाने का आरोपलगाते हुए उनसे काम लेने की मांग की है. अपने पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि लेखा सहायक के पद परनियुक्त लोगों से दूसरा कार्य लिया जा रहा है और उन्हें लेखा का प्रभारनहीं दिया जा रहा है.

उन्होंनेकहा है कि लेखा सहायकों को काम नहीं दिये जाने के कारण इंदिरा आवास योजना का कार्य बाधित हो रहा है. उन्होंने प्रखंडों में पड़ी योजना की राशि को ससमय खर्च करने की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version