14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : किसानों की नाराजगी के बाद बदला PM मोदी का सभा स्थल

पटना/हाजीपुर :बिहारके हाजीपुर में किसानों की नाराजगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा अब गांधी सेतु के पाया नंबर एक के निकट होगी. अपनी कच्ची फसल को काट कर प्रधानमंत्री की सभा के लिए मंच बनाये जाने का विरोध कर रहे किसानों के आगे झुकते हुए जिला प्रशासन ने सभा स्थल बदलने की घोषणा […]

पटना/हाजीपुर :बिहारके हाजीपुर में किसानों की नाराजगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा अब गांधी सेतु के पाया नंबर एक के निकट होगी. अपनी कच्ची फसल को काट कर प्रधानमंत्री की सभा के लिए मंच बनाये जाने का विरोध कर रहे किसानों के आगे झुकते हुए जिला प्रशासन ने सभा स्थल बदलने की घोषणा की है. अब यह सभा औद्योगिक क्षेत्र के बदले गांधी सेतु के पाया नंबर एक के पास तेरसिया में होगी.

अपनी कच्चे फसल को काट कर प्रधानमंत्री के भाषण के लिए मंच बनाये जाने का विरोध कर रहे किसानों के आगे झुकते हुए जिला प्रशासन ने सभा स्थल को बदलने की घोषणा की है. जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन के बाद भी किसान इस बात पर अड़े रहे कि वे अपनी जमीन सभा के लिए नहीं देंगे.

किसानों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के समय भी पीएम की सभा के लिए फसल का मुआवजा देने की बात कह जिला प्रशासन ने फसल को नष्ट कर दिया था, लेकिन मुआवजा नहीं मिला. किसानों के अड़ जाने के बाद डीएम रचना पाटील और एसपी वैशाली राकेश कुमार ने अन्य विकल्प की तलाश में गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव स्थित पाया नंबर एक के निकट स्थान चिह्नित किया, जहां किसानों ने बगैर मुआवजा के जमीन देने पर सहमति व्यक्त की.
विदित हो कि पहले जिलाप्रशासन ने औद्योगिक क्षेत्र में नाइपर के निकट सभा होने की घोषणा की थी और किसानों ने फसल नष्ट कर अपनी जमीन देने से इनकार कर दिया था. जिला पदाधिकारी ने बगैर मुआवजा देने के किसानों की सहमति पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे जिले की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मौके पर सांसद नित्यानंद राय, विधायक अवधेश कुमार, एसडीओ रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
हाइकोर्ट परिसर में एक घंटा रहेंगे प्रधानमंत्री
पटना. 12 मार्च को पीएम मोदी पटना हाइकोर्ट में एक घंटे रहेंगे. हाइकोर्ट के शताब्दी समापन समारोह को संबोधित करने आ रहे पीएम के साथ केंद्रीय कानून मंत्री व संचार मंत्री भी आयेंगे. कार्यक्रम को लेकर हाइकोर्ट प्रशासन ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. इसके मुताबिक समारोह में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, सीएम नीतीश कुमार, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर, पटना हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी समेत यहां के सभी न्यायाधीश मौजूद रहेंगे.
ब्लू बुक के आधार पर होगी सुरक्षा व्यवस्था
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. हाईकोर्ट परिसर और हाजीपुर में उनके दौरे को लेकर सरकार ने भवन निर्माण विभाग को नोडल विभाग घोषित किया है. विभाग ने अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा को लेकर तैयार ब्लू बुक के मानक पर सुरक्षा और भीड़ की घेराबंदी के इंतजाम करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें