शिवरात्रि जुलूस में एएसआइ से उलझा युवक
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड के समीप एक युवक नगर थाने के एएसआइ से उलझ गया. सूत्रों के अनुसार, नगर थाने के गुदरी रोड से महाशिवरात्रि जूलूस निकलने के क्रम में गुदरी रोड के समीप 16 वर्षीय एक युवक को हल्ला-गुल्ला करते देख ड्यूटी में तैनात एएसआइ द्वारा मना करने पर युवक […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड के समीप एक युवक नगर थाने के एएसआइ से उलझ गया. सूत्रों के अनुसार, नगर थाने के गुदरी रोड से महाशिवरात्रि जूलूस निकलने के क्रम में गुदरी रोड के समीप 16 वर्षीय एक युवक को हल्ला-गुल्ला करते देख ड्यूटी में तैनात एएसआइ द्वारा मना करने पर युवक एएसआइ से उलझ बैठा. इस दौरान दोनों के बीच धक्का-मुक्की से अफरा-तफरी मच गयी थी. पुलिस ने बाद में युवक को गिरफ्तार कर लिया है.