जुलूस के दौरान मारपीट में तीन युवक घायल
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के समीप बैंड पार्टी के साथ हुई मारपीट में तीन लोग घायल गये. जानकारी के अनुसार, नखास चौक के कुछ युवक महाशिवरात्रि में निकले जूलूस देखने के क्रम में जूलूस में जा रहे तूफान टोली बैंड पार्टी के साथ भिड़ गये. मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के समीप बैंड पार्टी के साथ हुई मारपीट में तीन लोग घायल गये. जानकारी के अनुसार, नखास चौक के कुछ युवक महाशिवरात्रि में निकले जूलूस देखने के क्रम में जूलूस में जा रहे तूफान टोली बैंड पार्टी के साथ भिड़ गये. मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में लखेंद्र कुमार, राजीव कुमार आदि बताये जाते है. वहीं, घायलों के परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी.